मंदसौर। हनी ट्रैप मामले में भी अब सियासत शुरू हो गई है. इंदौर में हुई कार्रवाई के दौरान पकड़ी गई महिलाओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
हनीट्रैप मामले पर बोले दिग्विजय, कहा पकड़ी गई महिला बीजेपी नेता, शिवराज ने मामले पर साधी चुप्पी
दिग्विजय सिंह ने हनी ट्रैप मामले में पकड़ी गई महिला श्वेता जैन को भाजपा नेता बताया है. उन्होंने कहा कि श्वेता जैन भारतीय जनता युवा मोर्चा की महामंत्री रह चुकी हैं.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने मंदसौर के ग्राम अमरपुरा में देर रात पहुंचे दिग्विजय सिंह ने हनी ट्रैप मामले में पकड़ी गई महिला को भाजपा नेता बताया है. उन्होंने कहा कि श्वेता जैन भारतीय जनता युवा मोर्चा की महामंत्री रह चुकी हैं. उन्होंने श्वेता जैन के बीजेपी विधायकों और पूर्व मंत्रियों से भी गहरे संबंध होने का आरोप लगाया है. किसानों के कर्जमाफी के मामले में भाई लक्ष्मण सिंह के बयानों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का खजाना खाली होने से अब तक कई किसानों की कर्ज माफी नहीं हुआ है. लेकिन कमलनाथ सरकार बकाया 37 हजार करोड रुपए का कर्ज जरूर माफ करेगी.
वहीं दिग्विजय सिंह की प्रतिक्रिया को सिरे से खारिज करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हनी ट्रैप के बजाय दिग्विजय सिंह को बाढ़ पीड़ितों की चिंता करनी चाहिए. शिवराज ने कमलनाथ सरकार से तत्काल पीड़ित लोगों की मदद करने की भी अपील की है.