मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरियाली अमावस्या पर धर्मराजेश्वर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

मंदसौर के धर्मराजेश्वर मंदिर में हरियाली अमावस्या के अवसर पर भगवान शिव के दर्शन के लिए सुबह से भक्तों का तांता लग गया. कलेक्टर और एसपी ने भी मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन किये.

धर्मराजेश्वर मंदिर

By

Published : Aug 2, 2019, 11:53 AM IST

मंदसौर। हरियाली अमावस्या के अवसर पर धर्मराजेश्वर मंदिर में हजारों की संख्या में पहुंचकर भक्तों ने भगवान शिव के दर्शन किये, साथ ही आसपास के क्षेत्र से आए कावड़ियों ने शिवलिंग का जलाभिषेक किया. मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गई.

हरियाली अमावस्या पर धर्मराजेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे भक्त


इस अवसर पर सुबह पांच बजे कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी हितेश चौधरी ने भी मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन किये और साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लिया. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुलेसिंह पंवार ने ने कलेक्टर और एसपी स्वागत किया. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चंदवासा के माहेश्वरी परिवार ने भंडारे का आयोजन किया, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.


पांडवों बनाया था ये मंदिर
गौरतलब है कि इस मंदिर की तुलना विश्वप्रसिद्ध एलोरा के कैलाश मंदिर से की जाती है. क्योंकि कैलाश मंदिर की तरह ही ये मंदिर भी एकाश्म शैली में बनाया गया है. बताया जाता है कि अज्ञातवास के समय पांडवों ने इस मंदिर का निर्माण किया गया था, जिसको धर्मराजेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाता है. इस मंदिर का निर्माण ऊपर से नीचे की ओर हुआ है जो कि अपने आप में अद्भुत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details