मंदसौर । सावन सोमवार और सोमवती अमावस्या के महायोग पर आज मंदसौर के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भी लॉकडाउन के नियमों के बीच हजारों श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्वक दर्शन किए. हरियाली अमावस्या के पर्व पर यहां हर साल बड़े पैमाने पर धार्मिक आयोजन होते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस बार प्रशासन ने मंदिर पर केवल दर्शन की अनुमति जारी की है. आज यहां दर्शन के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सावन महीने में हर साल पशुपतिनाथ मंदिर में अभिषेक और गर्भगृह में जलाभिषेक के आयोजन होते हैं.
लाखों श्रद्धालुओं की आमद के हिसाब से प्रबंध समिति भी यहां आने वाले कावड़ियों के लिए दर्शन और जल चढ़ाने का इंतजाम करती हैं. राजस्थान और गुजरात से भी पैदल यात्री और कावड़िए दर्शन और जलाभिषेक के लिए यहां पहुंचते हैं.