मंदसौर।बुधवार देर रात जिले में कोविड वैक्सीन के 7,440 डोज पहुंचे. जब वैक्सीन जिले में पुहंची तब मौके पर कलेक्टर मनोज पुष्प, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया और CMHO मौजूद थे. कोरोना वैक्सीन के डोज जिस गाड़ी में लाए गए थे, उस गाड़ी के पहुंचते ही फूलमाला पहनाकर उसका स्वागत किया गया. इसके अलावा ड्राइवर सलीम खान को भी फूलमाला पहनाया गया.
मंदसौर पहुंची कोरोना वैक्सीन हाई सिक्योरिटी में स्टोर है वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन बॉक्स की सभी ने पूजा-अर्चना की. वैक्सीन को हाई सिक्योरिटी सेंटर में स्टोर किया गया है. कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि मंदसौर जिले में वैक्सीनेशन की सभी तैयारियां पूरी तरह से कर ली गई हैं. 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा. वैक्सीन आने के बावजूद भी मंदसौर कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें.
पढ़ें- वैक्सीन की आपूर्ति करने वाले ट्रांसपोर्टर ने जताई खुशी, बोले- हमारे लिए गर्व का क्षण
सांसद सुधीर गुप्ता और विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार मानते हुए देश के सभी डॉक्टर और रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों को बधाई दी है.