मंदसौर।मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने मंगलवार को सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के शामगढ़ में काला दिवस मनाते हुए पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग का पुतला फूंका और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन - Suvasara assembly
शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने काला दिवस मनाया और सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के शामगढ़ में पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग का पुतला फूंका.
प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. मंदसौर में कांग्रेस ने विधानसभा क्षेत्र के हर ब्लॉक में हरदीप सिंह डंग का पुतला फूंकने का प्लान बनाया है. इस दौरान जिलाध्यक्ष नव कृष्ण पाटिल और पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह भी मौजूद रहे. पुतला दहन के दौरान युवक कांग्रेस के नेताओं और पुलिस के बीच मामूली झड़प की भी खबर है.
पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज करने वाले हरदीप सिंह डंग तीन महीने पहले हुए सियासी उथलपुथल के बाद पार्टी और पद से स्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए. अब उपचुनाव में हरदीप सिंह डंग सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के संभावित प्रत्याशी माने जा रहे हैं, जबकि उनके सामने कांग्रेस नए चेहरे को उतारने पर विचार कर रही है. इसी सिलसिले में हरदीप सिंह का विरोध करने के लिए युवक कांग्रेस ने मंगलवार को काला दिवस मनाने के दौरान पुतला दहन किया.