मंदसौर। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आज आने वाले है. मतगणना शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने मतगणना स्थल पर पहुंचीं. उन्होंने जिले की सभी चारों विधानसभाओं के मतगणना कक्षों का अवलोकन कर यहां मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. इसके बाद वे नीमच रवाना हो गई.
मंदसौर: कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन पहुंची पीजी कॉलेज स्थित मतगणना स्थल, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, पार्टी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे का आज ऐलान होने जा रहा है. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरु हो गई है. कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने मतगणना स्थल पर पहुंचीं.
कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन
लोकसभा सीट क्रमांक 23 मंदसौर पर भी मतगणना की तमाम तैयारियां पूरी हो गई है. इस सीट में इलाके के मंदसौर नीमच और रतलाम जिले की 8 विधानसभा में शामिल है. इन तमाम विधानसभाओं की जिलेवार, जिला मुख्यालय पर अलग-अलग मतगणना होगी. सबसे ज्यादा 4 विधानसभाए मंदसौर जिले में है ,और जिला निर्वाचन विभाग ने मतगणना के लिए यहां पीजी कॉलेज परिसर में व्यवस्था की है.
Last Updated : May 23, 2019, 10:06 AM IST