मंदसौर। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को भी अधिकारी अब गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. जिले की कुल 350 से अधिक शिकायतें पेंडिंग हैं. स्वास्थ्य, राजस्व और शिक्षा विभाग से जुड़ी इस शिकायतों का जब अधिकारियों ने निस्तारण नहीं किया तो कलेक्टर ने उन्हें नोटिस देकर इस मामले में जवाब तलब किया है.
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का नहीं हो रहा निस्तारण, कलेक्टर ने अधिकारियों को थमाया नोटिस
लोगों की समस्याओं का निदान न करने के मामले में सीएम हेल्पलाइन पर हुई शिकायत के बाद कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिले के 10 आला अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
दरअसल स्वास्थ्य, राजस्व और शिक्षा के अलावा जनपद क्षेत्रों से जुड़ी कई समस्याओं के मामलों में पीड़ित लोगों ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतें की थी. मामले की सुनवाई न होने से परेशान लोगों ने कलेक्टर को अपनी समस्या बताई. विधानसभा की कार्रवाई के दौरान भोपाल के अधिकारियों द्वारा कलेक्टर मनोज पुष्प को इस मामले में तत्काल जवाब पेश करने के निर्देश मिले थे, जिसके बाद कलेक्टर ने इलाके के स्वास्थ्य, राजस्व और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर कारण बताओ नोटिश जारी किया है.
कलेक्टर ने धुंधडका बीएमओ डॉ सतीश गौड़, जिला संयोजक लक्ष्मण सिंह डामोर, खनिज अधिकारी मेजर सिंह जमरा, सीईओ जनपद जीएस प्रजापति, सीतामऊ बीआरसी पिंकी मंसूरी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, आरसी बागड़ी, सीतामऊ बीआरसी मोती लाल परमार, मल्हारगढ़ पिपलिया कृषि उपज मंडी के सचिव आत्माराम विजयवर्गीय को 24 घंटों में जवाब पेश करने के नोटिस जारी कर दिए है.