मंदसौर।नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने शहर में 2 जगहों पर एक साथ छापेमारी की. इस कार्रवाई में घरेलू गैस सिलेंडर को व्यावसायिक सिलेंडरों में रिफिल करते हुए 14 सिलेंडर जब्त किया गया है. इस कार्रवाई के बाद इस गोरख धंधे से जुड़े कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. अधिकारियों ने सिलेंडर जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ कार्रवाई, 14 सिलेंडर जब्त, दो पर मामला दर्ज - Civil Supplies Department Raid Action
मंदसौर शहर के दो जगहों पर नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने छापेमार कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में घरेलू गैस सिलेंडर को व्यावसायिक सिलेंडरों में रिफिल करते हुए 14 सिलेंडर जब्त की गई है. वहीं दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
गैस वितरण करने वाली एजेंसियों के कर्मचारियों की शिकायत पर जिला आपूर्ति अधिकारी राजीव वर्मा की टीम ने संजीत नाका और यश बालाजी चौराहा इलाके में एकसाथ छापेमारी की है. शाम के वक्त टीम के सदस्यों ने लक्ष्मी किराना स्टोर के मालिक आरपी परिहार द्वारा व्यावसायिक सिलेंडरों में घरेलू गैस सिलेंडर को रिफिल करते हुए चार छोटे और दो बड़े सिलेंडर जब्त किए हैं. टीम ने यहां से तीन छोटे सिलेंडर भी जब्त किए हैं, जिसका उपयोग रेस्टोरेंट में किया जाता है.
टीम के दूसरे सदस्यों ने संजीत नाका इलाके के पटेल नगर में राधेश्याम सोलंकी के यहां से भी छोटे सिलेंडर से बड़े सिलेंडर में गैस रिफिल करने वाले नोजल और 5 सिलेंडर जब्त किए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों कारोबारी लंबे समय से इस गोरखधंधे से जुड़े थे और इसी बात की शिकायत गैस कंपनी के कर्मचारियों ने नागरिक आपूर्ति विभाग से की थी. जिला आपूर्ति अधिकारी राजीव वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.