मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर में आने वाले वाहनों की हो रही चेकिंग, राजस्थान की सीमा पर कड़ी निगरानी कर रही पुलिस

राजस्थानी से मंदसौर आने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. लॉकडाउन के तीसरे चरण में सराकार ने छूट दी है, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है, लिहाजा जिले में आने और जिले से बाहर जाने वाले लोगों की रूटीन चेकिंग की जा रही है.

mandsaur
मंदसौर

By

Published : May 13, 2020, 5:41 PM IST

Updated : May 14, 2020, 6:55 AM IST

मंदसौर। लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान मिली छूट के बाद कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राजस्थान की सीमा से लगे मंदसौर जिले से गुजरने वाले तमाम वाहनों और बाहर से आने वाले लोगों के मामले में पुलिस विभाग काफी सख्त रुख अपनाया है. पुलिस अधिकारी जिले से गुजर रही फोर लेन सड़क पर आने जाने वाले हर वाहन पर भी नरज रख रहे हैं. जिले में बाहर से आने वाले तमाम लोगों के वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

राजस्थान की सीमा पर कड़ी निगरानी कर रही पुलिस

इससे पहले राजस्थानी की तरफ से आने वाले तमाम रास्तों को पुलिस ने सील किया था. अब ई-पास की नई व्यवस्था के बाद मिली छूट के कारण पुलिस अधिकारी हर एक वाहन की चेकिंग कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के दूसरे जिलों से आने वाले तमाम लोगों की भी रूटीन चेकिंग की जा रही है, जिला प्रशासन के आदेश के बाद हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग पर उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है. एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेकर लॉकडाउन 3.0 के नियमों का सख्ती से पालन करने के आदेश जारी किए हैं.

मंदसौर में आने वाले सभी वाहनों की हो रही चेकिंग

आर्थिक और रोजगार की गतिविधियों के मद्देनजर मिली छूट के बाद कोरोना संक्रमण का बढ़ खतरा बढ़ गया है. छूट के कारण शहरों में बढ़ रही भीड़ से पुलिसकर्मी भी अब हर जगह तगड़ी निगरानी कर रहे हैं.

Last Updated : May 14, 2020, 6:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details