मंदसौर। जिले के शामगढ़ में बीजेपी ने प्रदेशव्यापी खेत धरना प्रदर्शन किया. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करने का वादा करके सत्ता में आई थी. लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ. इसके साथ ही बीजेपी ने यूरिया संकट को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा.
बीजेपी का प्रदेशव्यापी 'खेत धरना प्रदर्शन', यूरिया संकट को लेकर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना - मंदसौर न्यूज
मंदसौर के शामगढ़ में बीजेपी ने यूरिया संकट को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने यूरिया की मांग को पूर नहीं कर पा रही है.
बीजेपी का खेत धरना प्रदर्शन
बीजेपी के पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार का कहना है कि प्रदेश के कई जिलों में अतिवृष्टि के कारण किसान बर्बाद हो गए, उनकी फसलें चौपट हो गई, मवेशी बह गए और मकान भी धराशायी हो गए. कांग्रेस सरकार ने आपदा पीड़ित सभी किसानों को पूरा मुआवजा देने का वादा तो किया था. लेकिन सरकार ने अभी तक किसानों से किया वादा पूरा नहीं किया. जिससे किसान आपने आप को ठगा हुए महसूस कर रहा है.