मंदसौर। मन्नत के प्रोग्राम को रोकने गई पुलिस पर अचानर लोगों ने पथराव कर दिया, जिसमें एक आरक्षक के घायल होने की खबर है. साथ ही हंड्रेड डायल का कांच तोड़ने के मामले में 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
दरअसल, गरोठ थाना अंतर्गत ग्राम कछालिया रोड पर चल रहे मन्नत के कार्यक्रम के दौरान की ये घटना है. पुलिस ने मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं टेंट का सामान भी नगर परिषद की सहायता से जब्त कर लिया गया है.
एक पुलिसकर्मी घायल
प्राप्त जानकारी अनुसार, ग्राम कछालिया रोड पर गरोठ निवासी फूलचंद बागरी के यहां मन्नत का कार्यक्रम चल रहा था. इसमें करीब सौ से डेढ़ सौ लोग इकट्ठा थे. शाम करीब 4 बजे इनकी सूचना किसी ने 100 डायल पर दी, इस पर 100 डायल गांव में पहुंची. 100 डायल में तैनात आरक्षक पंकेश कुमावत ने वहां पहुंचकर करीब 20 से 25 मिनट तक लोगों को समझाया और उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का हवाला दिया. आरक्षक के समझाने पर मौजूद लोग गुस्सा हो गए और आरक्षक से ही भिड़ बैठे. जिसके बाद एएसआई वंदना संख्यावार व एसआई अर्जुन परिहार एवं अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस को देखकर लोग वहां से भागने लगे और भागते हुए उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. जिसमें एक पंकेश के सिर में चोट आई. वहीं, 100 डायल के कांच भी टूट गए.