मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों से लाखों रूपए हड़पने के बाद व्यापारी फरार, थाने पहुंचे किसान - mandsour news

मंदसौर जिले के दलोदा थाने में किसानों ने व्यापारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. दलोदा कृषि उपज मंडी में किसानों के लाखों रूपए हड़पने के बाद व्यापारी फरार हो गया

after-buying-garlic-worth-millions-the-businessman-fled
लाखों की लहसून खरीदकर व्यापारी हुआ फरार

By

Published : Jan 8, 2020, 10:38 PM IST

मंदसौर। दलोदा कृषि उपज मंडी में किसानों के लाखों रूपए हड़पने के बाद व्यापारी फरार हो गया. व्यापारी ने किसान को नियमों का हवाला देते हुए नकद रकम न देते हुए चेक दिया था, जो बाउंस हो गया. वहीं तभी से आरोपी व्यापारी भी फरार है. घटना के बाद किसान ने दलेदा थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

लाखों की लहसून खरीदकर व्यापारी हुआ फरार

दरअसल मंडी में अष्ट विनायक ट्रेडर्स की फर्म के नाम से व्यापारी धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी ने अंचल के करीब दो दर्जन किसानों की 8 महीने पहले लाखों रुपए कीमत की लहसुन खरीदी थी. व्यापारी ने मंडी नियमों का हवाला देकर किसानों को कैश पेमेंट देने की बजाय चेक जारी कर भुगतान कर दिया था. किसानों ने जब चेक बैंक में डाला तो अपर्याप्त राशि के चलते चेक बाउंस हो गया. हालांकि उस समय व्यापारी ने कारोबार में घाटे का हवाला देकर कुछ दिनों बाद भुगतान करने का वादा किया था, लिहाजा किसान वापस रवाना हो गए थे.

वहीं कई दिन बीत जाने के बाद भी व्यापारी ने अब तक किसानों को बकाया भुगतान नहीं किया, जिससे आक्रोशित किसानों ने थाने में व्यापारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है. वहीं शिकायत दर्ज होने की जानकारी लगते ही व्यापारी शहर छोड़कर फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि व्यापारी ने 19 किसानों का करीब 40 लाख रुपए कीमत का माल खरीदा था, जिन्हें भुगतान नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details