मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना रोकने के लिए प्रशासन का ठोस कदम, एमपी और राजस्थान बॉर्डर पर खोदी खाई

कोरोना के बढ़ते संक्रमितों की संख्या को देखते हुए रियासत काल से एक दूसरे से जुड़े एमपी और राजस्थान के भवानी मंडी और भैंसोदा मंडी शहरों के बीच प्रशासन ने खाई खोद दी है, जिससे दोनों शहरों को अलग-अलग किया जा सके. बता दें पिछले दो दिनों में झालावाड़ में 10 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

administration dug gap between Bhawani mandi and Bhainsoda mandi
प्रशासन ने भवानी मंडी और भैंसोदा मंडी के बीच खाई खोदी

By

Published : Apr 11, 2020, 12:43 PM IST

मंदसौर। राजस्थान के झालावाड़ जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों को ध्यान में रखते हुए मंदसौर जिला प्रशासन ने दोनों राज्यों की सीमा से लगे तमाम शहरों और गांवों में बचाव काम तेजी से शुरू कर दिया है. शुक्रवार को गरोठ भानपुरा और शामगढ़ तहसीलों के सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और बस्तियों को सेनिटाइजेशन करने के बाद, प्रशासन ने आपसी तौर पर जुड़े राजस्थान के भवानीमंडी और एमपी के भेंसौदा मंडी शहरों के बीच बुलडोजर से खाई खोद कर दोनों शहरों को अलग-अलग कर दिया है.

पुलिस बल भी तैनात

ये भी पढ़ें-राजस्थान से लगे मंदसौर के बॉर्डर सील, राजस्थान के पिडावा में मिले थे 3 कोरोना पॉजिटिव

SDM के आदेश के बाद की सीमाएं अलग-अलग, पुलिस कर रही गश्त

दोनों राज्यों में यह शहर एकमात्र ऐसे शहर है जो आपस में बस्तियों और बाजारों के लिहाज से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. इन शहरों के मोहल्लों और थाना क्षेत्रों की सीमाओं से दोनों शहरों के विभाजन की पहचान है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन ने दोनों शहरों को जोड़ने वाली ज्ञान विहार और बाईपास सड़क पर नालियां खोदकर एक-दूसरे क्षेत्रों में आवागमन को बंद कर दिया है. गरोठ SDM केसी ठाकुर के आदेश के बाद शहर की बस्तियों को बैरिकेट्स लगाकर अलग-अलग कर दिया गया हैं. वहीं पुलिस इन सीमाओं वाले इलाकों में गश्त भी कर रही है.

जानें ये भी-लॉकडाउनः MP-राजस्थान बार्डर पर फंसे साढ़े 3 हजार मजदूर, घर पहुंचाने में जुटा प्रशासन, देखें ग्राउंड जीरो रिपोर्ट...

झालावाड़ में दो दिन के अंदर मिले 10 कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान के झालावाड़ जिले के ग्राम पिडावा में पिछले दो दिनों के अंदर ही 10 मरीजों के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने की बात सामने आई थी. जिसके बाद आपसी तौर पर जुड़े इन दोनों राज्यों वाले शहरों को आपस मे खाई खोदकर अलग अलग कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details