आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, लोगों की समस्याओं का हुआ निराकरण
मंदसौर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों का समस्याओं का निराकरण किया गया और अधिकारियों को भी दिशा निर्देश जारी किए गए.
मंदसौर। चंदवासा गांव में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें चंदवासा क्षेत्र से जुड़ी 10 ग्राम पंचायतों की जनसमस्याओं का निराकरण किया गया.
इस दौरान सभी विभागों ने बारी-बारी से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया . कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि यूरिया की कोई कमी नहीं है, साथ ही सोसायटियों और प्राइवेट जगह उसी दाम पर किसानों को खाद मिलेगा. उन्होंने आवेदनों का निराकरण होने का आश्वासन भी दिलाया. इस दौरान विधायक हरदीप सिंह डंग ने चंदवासा छावनी चौराहा से आवरा रोड डामर तक सीसी रोड का भूमि पूजन भी किया.
वहीं विधायक हरदीप सिंह डंग ने आधिकारियों को लोगों की समस्याओं को सुलझाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा है की हर ग्रामीण की समस्याओं का निराकरण उसके गांव में ही हो. वहीं गांव में सड़क नहीं होने से परेशान स्कूली छात्र हाथों में बोर्ड लेकर पहुंचे जिस पर लिखा था 'सड़क नहीं तो शिक्षा नहीं, शिक्षा नहीं तो भविष्य उज्जवल नहीं.' छात्रों ने सड़क बनवाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.