मंदसौर। किसान आक्रोश आंदोलन के दौरान धारा- 144 का उल्लंघन और उग्र विरोध प्रदर्शन करने पर स्थानीय बीजेपी विधायक समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बीजेपी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान न सिर्फ कानून का उल्लंघन किया बल्कि पुलिस बैरिकेट्स भी तोड़ दिए थे.
धारा- 144 का उल्लंघन करने पर बीजेपी विधायक समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - Regional MLA Yashpal Singh Sisodia
मंदसौर में बीजेपी के किसान आक्रोश आंदोलन के दौरान उग्र विरोध प्रदर्शन करने और कलेक्ट्रेट में लगी धारा- 144 का उल्लंघन करने पर बीजेपी विधायक समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज
विरोध प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में लगी धारा- 144 का उल्लंघन किया और बैरिकेट्स तोड़कर प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश किया था. इस दौरान पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के साथ प्रदर्शनकारियों ने झूमाझटकी की. जिला प्रशासन की तरफ से करवाई गई वीडियोग्राफी में भी तमाम नेता कानून का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. पूरे मामले पर वाईडी नगर पुलिस ने देर रात संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Nov 5, 2019, 2:26 PM IST