मंदसौर। जिले की शामगढ़ जीआरपी ने 9 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ को साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
9 किलो डोडाचूरा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, चेकिंग के दौरान पुलिस ने कसा शिकंजा - डोडाचूरा मंदसौर न्यूज
शामगढ़ जीआरपी ने जनता एक्सप्रेस ट्रेन में दो आरोपियों को 9 किलो 600 ग्राम डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.
जीआरपी की हिरासत में दोनों आरोपी
शामगढ़ रेलवे पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को हिरासत में लिया. जांच में उनके बैग से 9 किलो 600 ग्राम डोडाचूरा बरामद हुआ. जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों ने बताया कि वे अवैध डोडाचूरा दिल्ली ले जा रहे थे. दोनों आरोपियों के नाम देवेन्द्र पटेल और संतोष जाट हैं. दोनों आरोपी देवास के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.
Last Updated : Aug 20, 2019, 3:19 PM IST