मंडला। जिले की अंजनिया चौकी में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया, जिससे प्रभारी भी उस समय असमंजस में पड़ गए जब ग्राम पंचायत करियागांव की दर्जनों महिलाएं और पुरुष थाने गांव से पुलिया, सीसी रोड और नाली चोरी की रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे.
अंजनियां चौकी में आया अजब मामला, नाली,पुलिया के साथ सीसी रोड चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे ग्रामीण - CC Road theft report
मंडला के अंजनिया चौकी में ग्राम पंचायत करियागांव के लोगों गांव में रोड का निर्माण सिर्फ कागजातों में होने की रिपोर्ट लिखवाई है. वहीं सरपंच सचिव के द्वारा सरकारी रुपयों का बंदरबांट करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर कहा कि 2016 एक लाख रुपये में प्राथमिक शाला और वार्ड 14 के बीच और 2017 में वार्ड 13 के बीच पांच लाख की सीसी रोड बनाई गई थी, इसके साथ ही करियागांव बस्ती में दो बार सीसी रोड का निर्माण हुआ. वही 2015 में पांच लाख रुपये खर्च कर पुलिया बनाई गई, साथ ही 2016 में 14 लाख खर्च कर पुलिया और रोड बनाई गई जो चोरी हो गयी है.
इसके साथ ही कुछ और निर्माण काम हैं जो कागजों में तो कम्प्लीट है और राशि का आहरण भी किया जा चुका है लेकिन हकीकत में ये निर्माण हुए भी नहीं और सरपंच सचिव के द्वारा सरकारी रुपयों का बंदरबांट कर दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि ये निर्माण सिर्फ दस्तावेजों में हुए हैं और मौके पर नहीं हैं, मतलब चोरी हो गए जिन्हें पुलिस प्रभारी खोजने में मदद करें और चोरों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें.