मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नन्हें भाग्योदय की अनूठी पहल, अपने जन्मदिन पर कोरोना से लड़ने को सौंपी गुल्लक की राशि - मंडला में कोरोना

मंडला में अपने नवें जन्मदिन पर नन्हें बालक भाग्योदय ने जमा किये गए पैसों का गुल्लक कोरोना के खिलाफ जंग के लिए कलेक्टर को सौंप कर अनूठी मिसाल पेश की है.

Unique initiative of Bhagyodya in Mandla
नन्हें भाग्योदय की अनूठी पहल

By

Published : Apr 24, 2020, 10:07 PM IST

मंडला। कोरोना संकट की इस घड़ी में देश और समाज की मदद के लिए सभी आगे आ रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे नन्हे बच्चे भी हैं, जो अपनी गुल्लक में इकट्ठा पैसा भी राहत कोष में दान देकर एक मिसाल पेश कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ किया मण्डला में रहने वाले भाग्योदय ने, जिन्होंने अपना नवां जन्मदिन खास अंदाज में मनाते हुए गुल्लक में जोड़े गए पैसे कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया को राहत कोष में देने के लिए सौंप दिए.

उपपंजीयक वीरेन्द्र सिंह परस्ते के बेटे कक्षा 5 में अध्ययनरत हैं, जिसके गुल्लक में 12 हजार 197 रूपये एकत्र थे. कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने भाग्योदय की इस पहल की सराहना करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है. भाग्योदय द्वारा सौंपी गई 12 हजार 197 रूपये की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details