मंडला।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के 'आइटम' वाले बयान पर गतिरोध फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और कई बीजेपी नेताओं के हमले के बाद केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कमलनाथ पर निशाना साधा है. केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने कमलनाथ के बयान को लेकर कहा कि यह मंत्री इमरती देवी का नहीं बल्कि पूरी महिलाओं का अपमान है.
केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि कमलनाथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. और उन्ही के कार्यकाल में इमरती देवी कमलनाथ के मंत्रिमंडल में मंत्री थी, लेकिन आज जब उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली, और बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. तो कमलनाथ इमरती देवी को आइटम कह रहे हैं, ये बयान सिर्फ इमरती देवी का नहीं, बल्कि सभी महिलाओं का अपमान है. इसके बाद भी कोई व्यक्ति अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है, तो यह ठीक नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देशभर में 50 प्रतिशत महिलाएं हैं. ये उन सबका अपमान है. प्रदेश में 3 तारीख को मतदान करके जनता कमलनाथ को सबक सिखाएगी.
शिवराज ने कांग्रेस को तीन भागों में बंटा हुआ बताया था