मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: एक बार फिर सड़क पर घूमती नजर आई बाघिन, राहगीरों ने किया कैमरे में कैद - पेंच नेशनल पार्क

बाघिन का देर रात सड़क पर घुमते हुए वीडियो सामने आया है.

बाघिन

By

Published : Feb 12, 2019, 2:38 PM IST

मंडला। सोमवार देर रात पेंच नेशनल पार्क सिवनी के बफर जोन के पास खवासा की तुरिया रोड पर एक बाघिन घूमती हुई नजर आई है. यहां कुछ राहगीरों ने बाघिन को देखा, आम सड़क पर अचानक बाघिन के आने से लोग डर गए. हालांकि कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया.

बाघिन

ये कोई पहला मामला नहीं है, जब इस तरह से सड़क पर बाघिन दिखी है. एक बार फिर सिवनी के पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन में बाघिन को सड़क पर देखकर लोग रोमांचित और भयभीत दोनों हो गए. हालांकि राहत की बात ये रही कि बाघिन ने यहां किसी पर कोई हमला नहीं किया. वहीं सड़क पर बाघिन का देखा जाना आम लोगों के लिए खतरे का संकेत हैं. अब देखना होना कि वन विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है.

बता दें कि राहगीरों द्वारा तीसरी बार बाघिन को इलाके में घूमते हुए देखा गया है. कुछ लोगों ने बाघिन का सड़क पार करते समय वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघिन कुछ देर सड़क के बीचोंबीच घूमती है, फिर सड़क पार कर जंगल में चली जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details