मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधी समाज के लोगों ने जलाया इमरान खान का पुतला, कहा-पाकिस्तान में हो रहा धार्मिक स्वतंत्रता हनन - mandala

मंडला में सिंधी समाज के लोगों ने पाकिस्तान में सिंधी समाज के धर्म स्थल संत संतराम धाम पर हमला करने के विरोध में प्रदर्शन कर अपनी दुकानों को बंद रखा और नारेबाजी कर रैली निकाली. रैली के बाद कलेक्टर को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपाकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.

सिंधी समाज के लोगों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 23, 2019, 11:53 PM IST

मंडला। शहर में सिंधी समाज के लोगों ने पाकिस्तान में सिंधियों पर हो रहे हमले और धार्मिक स्थलों में की जा रही तोड़फोड़ के विरोध में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के खिलाफ नारेबाजी कर, विरोध प्रदर्शन किया. सिंधी समाज के लोगों ने अपनी दुकाने बंद रखकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

सिंधी समाज के लोगों का विरोध प्रदर्शन

पाकिस्तान में अति अल्पसंख्यक सिंधी समाज के धर्म स्थल संत सतराम धाम पर हमला करने, तोड़फोड़ करने, पाकिस्तान में सिंधी समाज के लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया. सिंधी समाज के लोगों ने कहा कि पाकिस्तान में मुस्लिम लड़कों से अल्पसंख्यक युवतियों के जबरदस्ती शादी कराने व धार्मिक ग्रंथों का अपमान के विरोध में सिन्धी पंचायत ने स्थानीय चिलमन चौक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन भी किया.

सिंधी समाज के लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि इन घटनाओं को अंजाम देने वाले दोषियों पर कार्रवाई की जाए. समाज के लोगों ने बताया कि पाकिस्तान में अब महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. सिंध प्रांत में डेंटल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा नमृता चंदानी की संदेहास्पद हत्या का विरोध पूरे देश में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details