मंडला। शहर के बाहरी क्षेत्र कटरा से लेकर महाराजपुर और पुरवा को जोड़ने वाला रास्ता पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गया है. जिसकी शिकायत स्थानीय लोग कई बार प्रशासन से कर चुके हैं. लेकिन अब लोगों ने प्रशासन को चेतवानी देते हुए कहा कि अगर एक हफ्ते के अंदर गड्ढे नहीं ठीक किए जाते हैं, तो फिर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
कीचड़ और गड्ढे बढ़ा रहे परेशानी, सड़क नहीं बनी तो एक हफ्ते बाद होगा बड़ा आंदोलन - प्रशासन को बड़े आंदोलन की चेतावनी
मंडला शहर के कटरा क्षेत्र में सड़क का निर्माण कार्य ना होने से रहवासियों ने प्रशासन को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है, इस पर कार्यपालन यंत्री ने भरोसा दिलाते हुए हफ्ते भर में सड़क को चलने लायक बनाने कि बात कही है.
मामले में वही कार्यपालन यंत्री का कहना है की ठेकेदार को पूरा पेमेंट करवा दिया गया है. हफ्ते भर में सड़क को चलने लायक जरुर बना दिया जाएगा. बता दें कि इस सड़क का निर्माण कार्य बीते डेढ़ साल से चल रहा है और जो आधी अधूरी सड़क बनी भी थी वह पहली बारिश में धुल कर बदत्तर हो चुकी है. कीचड़ और गंदे पानी से लोगो को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
खुले मौसम में सड़क से उड़ने वाली धूल से रहवासियों और सड़क पर चलने वाले लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं. इन्ही सब परेशानी को लेकर लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि हफ्ते भर में सड़क का निर्माण कार्य पूरा न हुआ तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे. इस पर लोकनिर्माण कार्य विभाग के कार्यपालन यंत्री का कहना है कि ठेकेदार को पेमेंट नहीं हो पाने के कारण कार्य रुका हुआ है, लेकिन जल्द ही पेमेंट क्लियर करा कर हफ्ते भर में सड़क को चलने लायक जरूर बना दिया जाएगा.