मंडला। शहर में 2 दिन पहले हुए गोलीकांड में नगर के समाजसेवी व एनएसयूआई के जिला महासचिव सोनू परोचिया की मौत हो गई थी, इस दुखद घड़ी में राज्यसभा सांसद संपतिया उइके और मंडला के विधायक देव सिंह सैयाम के साथ बीजेपी के नगर अध्यक्ष अनुराग चौरसिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी ने दिवंगत के घर जाकर बीती रात उनके परिजनों से भेंटकर शोक संवेदना व्यक्त की.
NSUI जिला महासचिव की हत्या के बाद परिजनों से मिले राज्यसभा सांसद व मंडला विधायक
एनएसयूआई के जिला महासचिव सोनू परोचिया की के बाद राज्यसभा सांसद संपतिया उइके और मंडला के विधायक देव सिंह सैयाम के साथ बीजेपी के नगर अध्यक्ष अनुराग चौरसिया व अन्य दिवंगत के घर जाकर परिजनों से भेंटकर शोक संवेदना व्यक्त किए.
इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज सेवा से जुड़े नगर के होनहार युवक की हत्या निंदनीय है. मंडला इस तरह की घटना से स्तब्ध है, संपतिया उइके का कहना था कि किसी भी द्वेष की परिणति इस तरह के जघन्य अपराध के रूप में नहीं होना चाहिए. ये मंडला की शांति को अशांत कर गया और ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए क्योंकि विवाद कितना भी बड़ा हो किसी की जान लेना सबसे बड़ा अपराध है.
सोनू के सीने में गोली मारकर हत्या करने के बाद मुख्य आरोपी हैप्पी यादव रायपुर फरार हो गया था. जिसे वहां अपने एक सहयोगी के साथ किराए के मकान से रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपियों को मंडला पुलिस ने पकड़ा है.