मण्डला। बेटियों और महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार को देखते हुए मण्डला जिले के बम्हनी सरकारी स्कूल की छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है. स्कूल प्राचार्य ने छात्राओं के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू कराया है. छात्राएं भी ट्रेनिंग में अपनी पूरी रुचि दिखा रही हैं.
बम्हनी के शासकीय कन्या उच्च विद्यालय की छत्राएं इन दिनों कराटे के दांव-पेंच सीखने में जमकर पसीना बहा रही हैं. स्कूल प्राचार्य का मानना है कि लड़कियों को इतना सक्षम होना चाहिए कि वे असमाजिक तत्वों या छेड़छाड़ करने वालों से जरूरत पड़ने पर डटकर मुकाबला कर सकें. यही वजह है कि छात्राएं जूडो कराते सीख रही हैं.