मण्डला। बिछिया विधानसभा क्षेत्र में आने वाली दुधारी और चन्गरिया ग्राम पंचायत के करीब लगे जंगल की भूमि पर वृक्षारोपण किया जाना है. अब इसकी सुरक्षा के लिए कांटेदार तार की बाड़ लगाई जा रही है. जिसके चलते दोनों तरफ के ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. और उनके मवेशियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस सीमा में आवागमन के लिए रास्ता दिए जाने की मांग लेकर ग्रामीण मण्डला जिला मुख्यालय पर आवेदन देने पहुंचे.
दो गांवों के बीच होना है वृक्षारोपण, सुरक्षा के लिए लगाई जा रही बाड़ बनी लोगों के लिए मुसीबत - मण्डला
दो गांवों के बीच होना है वृक्षारोपण, सुरक्षा के लिए लगाई जा रही बाड़ बनी लोगों के लिए मुसीबत, ग्रामीण मण्डला जिला मुख्यालय पर आवेदन देने पहुंचे
दरअसल, दुधारी और चन्गरिया गांव वन की सीमा से लगे हुए हैं. इसी क्षेत्र से इन दोनों गांवों के लोग आते-जाते हैं. वहीं इस भूमि पर इन ग्रामीणों के मवेशी घास चरने और नदी में पानी पीने जाते थे, लेकिन इस वन भूमि पर वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण किया जाना है. अब इसकी सुरक्षा के मद्देनजर विभाग द्वारा कांटेदार तार लगाए जा रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि कृषि पर निर्भर और पशुओं के सहारे जीवनयापन करने वाले लोगों की दिनचर्या सीधे वन भूमि से जुड़ी है, क्योंकि यहां उनके जानवर चारा चरते हैं. लेकिन कांटेदार तार लगने के बाद इन मवेशियों के साथ ही ग्रामीणों का नदी तक आना जाना बाधित होगा और कई तरह की समस्याएं आएंगी. ऐसे में उन्हें कलेक्टर से राहत की उम्मीद है.