मंडला। 9 फरवरी से शुरु हुई डिंडौरी से भोपाल के लिए आदिवासी महापंचायत की पद यात्रा सोमवार को 100 किमी का सफर तय कर मण्डला पहुंची. जहां से मंगलवार को भोपाल के लिए रवाना होगी.
आदिवासी महापंचायत की पद यात्रा पहुंची मंडला, मंगलवार को भोपाल होगी रवाना
पांचवी अनुसूची और वनाधिकार संवैधानिक अधिकार को लागू कराने की मांग को लेकर रानीदुर्गावती प्रतिमा स्थल डिंडोरी से 9 फरवरी को भोपाल के लिए निकली पद यात्रा खैरी से मण्डला पहुंच चुकी है.
डिंडौरी और मण्डला में पांचवी अनुसूची और वनाधिकार संवैधानिक अधिकार को लागू कराने की मांग को लेकर रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल डिंडौरी से 9 फरवरी को भोपाल के लिए निकली पद यात्रा खैरी से चलकर मण्डला पहुंच चुकी है. ये यात्रा 25 तारीख को भोपाल पहुंचेगी, जहां बड़ी संख्या में बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर जैसे अन्य जिलों के लोग भी शामिल होंगे.
इस यात्रा में कुछ महिलाओं सहित आधा सैकड़ा आदिवासी पैदल मार्च करते हुए निकले हैं. इनका कहना है कि आदिवासी बहुल क्षेत्रों और 50 प्रतिशत से ज्यादा आबादी वाले विकासखंडों को पांचवी अनुसूचित क्षेत्र में सम्मलित किया जाए.