मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हादसों का सबब बन सकते हैं राष्ट्रीय राजमार्गों के गड्ढें, जिम्मेदारों ने मूंदी आंखें

जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण जीडीसीएल नामक कंपनी पिछले पांच सालों से कर रही है, लेकिन निर्माणकार्य आज तक पूरा नहीं हो सका. इसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं.

Pits may cause accidents
गड्डो से हो सकता है हादसा

By

Published : May 12, 2020, 10:46 AM IST

Updated : May 12, 2020, 11:31 AM IST

मंडला। जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण जीडीसीएल नामक कम्पनी पिछले 5 सालों से कर रही है, लेकिन आज तक निर्माणकार्य पूरा नहीं हो पाया है, इसकी वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. राजमार्ग में बन चुके बड़े- बड़े गड्ढें हादसों का सबब बने हुए हैं.

अभी तक निर्माण कम्पनी अपने काम में सुधार लाने की बजाए लोगों की जान से खिलवाड़ करती हुई नजर आ रही है. जिसकी बानगी आप बीजाडांडी ब्लॉक से लेकर नारायणगंज ब्लॉक के बीच में देख सकते हैं. कालपी के पास कम्पनी एक पुल बना रही है. जहां पर किसी प्रकार से बैरिकेड्स नहीं लगाए गए हैं. कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. बता दें कि, इस निर्माणधीन राजमार्ग में ऐसे कई पुल और गड्ढे हैं, जो दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहें हैं. इसके बावजूद जिम्मेदारों ने अपनी आंखे बंद कर रखी हैं. इस तरह की लापरवाही से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है, लेकिन ये कम्पनी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है.

Last Updated : May 12, 2020, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details