मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Food Poisoning: फुल्की खाने से बीमार पड़े 170 से ज्यादा लोग, मंडला कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

मंडला में दूषित फुल्की खाने से बीमार हुए 170 से अधिक लोगों में 97 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब सभी की तबीयत में सुधार है. फिलहाल पीड़ितों को जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा, मामले में मंडला कलेक्टर ने जांच के आदेश भी दिए हैं.(MP Food Poisoning)

MP Food Poisoning 170 people ill after eating in phulki in mandla
मंडला में फुल्की खाने से बीमार पड़े 170 से ज्यादा लोग

By

Published : May 29, 2022, 9:21 PM IST

जबलपुर। मंडला में दूषित फुल्की खाने से बच्चों सहित 170 से अधिक लोग बीमार हो गये, जिनमें से 97 लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. (MP Food Poisoning) पीडितों में 70 प्रतिशत संख्या बच्चों की है, फिलहाल सभी बीमार व्यक्तियों की हालत में सुधार है.

फुल्की खाने के बाद बिगड़ी तबीयत:
मंडला जिलें के मोहगांव ब्लाॅक ग्राम सिंगारपुर में शनिवार को सप्ताहिक बाजार लगा था, बाजार घूमने आये लोगों ने एक ठेले से फुल्की खाईं थीं, जिसके कुछ देर बाद सभी की तबीयत खराब हो गई और उल्टी होने लगी. घटना की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन ने डाॅक्टरों की टीम व एम्बुलेंस रवाना कर दी थी.

सभी पीड़ितों की हालत में सुधार:जिला कलेक्टर हर्षिका सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडितों को उपचार के लिए जिला अस्पलात लाने एम्बुलेंस और अन्य वाहनों की व्यवस्था की गयी, जिसके बाद अस्पताल में उपचार के लिए 97 व्यक्तियों को भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी की हालत में सुधार है, और उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जायेगा. इसके अलावा आंशिक रूप से प्रभावित लोगों का सामुदिक व पंचायत भवन में डाॅक्टरों द्वारा उपचार किया गया.

सतना में 15 बच्चों की तबियत बिगड़ी, खराब नाश्ता करने की आशंका

दूषित पानी के कारण बीमार हुए लोग:कलेक्टर ने बताया कि 'प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि फुल्की का पानी दूषित था, जिसके कारण लोगो फूड पाॅयजिंग का शिकार हुए हैं. फुल्की के पानी का सैम्पल लेकर उसे जांच के लिए भिजवा दिया गया है, अधिकांश पीडित व्यक्ति उसी गांव के निवासी है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details