मंडला।ऑनलाइन शॉपिंग साइड्स ने शहर के मोबाइल दुकान के संचालकों की बिक्री कम कर दी है. जिससे परेशान दुकान के संचालक इसका विरोध कर रहे हैं. ऑनलाइन और ऑफलाइन में मोबाइल की कीमतों में असमानता के चलते अपनी दुकाने बंद कर विरोध दर्ज कराया.
ऑनलाइन शॉपिंग साइट का विरोध
मोबाइल दुकान संचालकों का कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग में ग्राहकों को कैशबैक ऑफर दिया जाता है. जिसके चलते दुकानों पर ग्राहक केवल मोबाइल देखने आता है और मॉडल पसंद कर उसे ऑनलाइन बुकिंग कर खरीद लेता है और बड़ी-बड़ी दुकान खोलकर बैठे दुकानदार ग्राहकों की राह तकते रहते हैं. वहीं ऑन लाइन और ऑफ लाइन में मोबाईल की क़ीमतों में भी भारी असमानता है.
कंपनियां बहुत सी छूट और ऑफर ऑनलाइन के ग्राहकों को देती हैं. जो दुकानदार के द्वारा दे पाना सम्भव नहीं इसके विरोध में देशभर के मोबाइल दुकानों के संचालक दिल्ली में जुट कर विरोध कर रहे हैं. जिसके समर्थन में मण्डला के व्यापारियों ने भी अपनी सभी मोबाइल की दुकानें बंद रखी.
मोबाइल का ऑनलाइन बहुत बड़ा मार्केट है. जिसकी पहुंच हर घर तक है. वहीं ऑनलाइन शॉपिंग साइड के द्वारा ग्राहकों को बहुत सी सुविधाओं के साथ ही मोबाइल एक्सचेंज की सुविधाएं भी दी जाती हैं. जिसके चलते बहुत कम लोग ही दुकानों से मोबाईल लेना चाहते हैं और दुकानदारों को नुकसान का सामना करना पड़ता है.