मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला: लोकसभा प्रत्याशी के मुद्दे पर बिसेन का बयान, मण्डला की जनता को पता है हमारा उम्मीदवार - बीजेपी

मंत्री और लोकसभा चुनाव प्रभारी गौरी शंकर बिसेन ने इशारों ही इशारों में कहा कि जनता को पता है कि प्रत्याशी कौन होगा. उनकी इस बात के बाद माना जा रहा है कि बीजेपी के वर्तमान सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मिल सकता है.

loksabha election

By

Published : Feb 17, 2019, 12:57 PM IST

मण्डला। लोकसभा चुनाव में बीजेपी वर्तमान सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते को टिकट देगी. यह बात पूर्व मंत्री और लोकसभा चुनाव प्रभारी गौरी शंकर बिसेन ने इशारों ही इशारों में कही है. उन्होंने कहा कि जनता को पता है कि प्रत्याशी कौन होगा.

गौरीशंकर बिसेन


गौरी शंकर बिसेन की उपस्थिति में बीजेपी की संचालन समिति की बैठक हुई, जिसमें लोकसभा चुनाव और 23 फरवरी को होने वाले कार्यकर्ताओं के विशाल सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई. इस सम्मेलन में दस हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है. विधानसभा चुनाव में क्षेत्र से हुई बीजेपी की हार के बाद लोकसभा चुनावों में प्रत्याशी को बदलने की बात पर गौरी शंकर बिसेन ने कहा कि मण्डला की जनता जानती है कि बीजेपी का प्रत्याशी कौन है.


मण्डला में आठ विधानसभा सीटों में से बीजेपी को सिर्फ दो सीटों पर ही जीत मिली थी, इसलिए सियासी गलियारों में लोकसभा चुनावों में फग्गनसिंह कुलस्ते की टिकट काटने की बात चल रही थी. लेकिन बिसेन के बयान से लगता है कि फग्गनसिंह कुलस्ते ही इस क्षेत्र से बीजेपी का चेहरा बनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details