मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी में अंडा परोसने के खिलाफ जैन समाज, ज्ञापन सौंप कर जताया विरोध

मंडला में जैन समाज के लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को अंडे परोसे जाने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर इस मामले में अपना विरोध दर्ज करवाया.

Jain community submitted memorandum to Additional Collector
जैन समाज ने सौंपा अपर कलेक्टर को ज्ञापन

By

Published : Jan 9, 2020, 3:20 PM IST

मंडला। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को अंडे परोसे जाने के खिलाफजैन समाज के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश सरकार के इस फैसले के खिलाफ जैन समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध दर्ज करवाया. साथ ही इस फैसले को वापस नहीं लेने पर आंदोलन करने की भी बात कही है. ज्ञापन देने पहुंचे दिगम्बर जैन समाज के लोगों का कहना है कि, प्रदेश सरकार के आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडे दिए जाने वाला निर्णय हिंदू या जैन धर्म के खिलाफ है.

जैन समाज कर रहा राज्य सरकार के निर्णय का विरोध

गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने कुपोषण से लड़ने के लिए 1 अप्रैल 2020 से प्रदेश के सभी आगंनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडा देने का निर्णय लिया है. लेकिन जिस तरह से इसका विरोध प्रदेशभर में हो रहा है, ये देखने का विषय होगा कि सरकार इस निर्णय को वापस लेती है या नहीं.

जैन समाज ने सौंपा अपर कलेक्टर को ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details