मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेंदुए का शिकार करने वाले चार आरोपियों को वन विभाग ने किया गिरफ्तार - वनपरिक्षेत्र बरेला

मंडला में वनविभाग की टीम ने तेंदुए का शिकार कर दांत और नाखून निकालने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Four accused of leopard hunting arrested
तेंदुए का शिकार करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 28, 2020, 3:53 PM IST

मंडला। जिले के पक्षिम वन मंडल के अंतर्गत बरेला वनपरिक्षेत्रकी वन विभाग टीम ने तेंदुए का शिकार करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है. आरोपियों के पास से तेंदुए के नाखून और दांत सहित अन्य वन्य जीवों के अवशेष बरामद हुए है.

तेंदुए का शिकार करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

उपवन मंडल अधिकारी जीके चतुर्वेदी ने बताया कि, 21 फरवरी को वनपरिक्षेत्र बरेला के अंतर्गत ग्राम किरुहपिपरिया के पास पानी में एक तेंदुए का शव वन विभाग की टीम को मिला था. जिसके कुछ दांत और नाखून गायब थे. जिसकी लगातार जांच की जा रही थी. संदेह होने पर चार लोगों को पूछताछ के लिए कार्यालय लाया गया, जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उनकी बताई गई जगह से हमने तेंदुए के दांत और नाखून बरामद कर लिए है. जिसके आधार पर वन्य जीव तेंदुए की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. जहां से चारों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details