मंडला। जिले के झंडाटोला गांव के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिली है. उनका कहना है कि उनके आसपास के गांवों के किसानों को इसकी तीन किश्तें मिल चुकी हैं. इसी समस्या को लेकर वो कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचे हैं. क्योंकि इसके पहले तहसील स्तर पर की गई शिकायत के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हुई.
अब तक नहीं मिली किसानों को सम्मान निधि राशि, जनसुनवाई में पहुंचे किसान
मंडला के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिली. समस्या को लेकर वो जनसुनवाई में पहुंचे.
झंडाटोला गांव के ग्रामीण जनसुनवाई में कलेक्टर के दरबार पहुंचे उनका कहना है, देश के प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि की घोषणा की थी, जिसकी अभी इन्हें एक भी किश्त नहीं मिली है. जबकि उनकी ही ग्राम पंचायत के दूसरे गांव के किसानों को 2-2 हजार की तीन किश्तें यानि कुल 6 हजार रुपए मिल चुके हैं. इसी समस्या को लेकर वो जनसुनवाई में पहुंचे.
वहीं इस मामले पर अपर कलेक्टर मीना मसराम का कहना है कि खातों की गड़बड़ी और किसानों द्वारा दी गई जानकारी में हुई गलतियों के चलते ये परेशानी आ रही है. जिन्हें सुलझा कर जल्द किसानों को उनकी सम्मान निधि दिलवाई जाएगी.