मंडला।जिले के उपनगरीय क्षेत्र महाराजपुर में करीब एक लाख स्क्वायर फीट का मैदान था. जिस पर क्षेत्र के दर्जन भर से ज्यादा स्कूलों के बच्चे खेलते थे, जो अब अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुका है. मौके पर अब महज 20 हजार स्क्वायर फीट का मैदान ही बचा हुआ है. जिसे लेकर स्थानीय लोग अब इसे खाली कराने के लिए आवेदन कर रहे हैं.
खेल मैदान पर अतिक्रमण, पीएम आवास योजना के भी बनाए जा रहे मकान - one lakh square fit
मंडला जिले के महाराजपुर में करीब एक लाख स्क्वायर फीट का खेल मैदान अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया. मौके पर अब महज बीस हजार स्क्वायर फीट की जमीन बची है.
डेढ़ दर्जन के करीब पहली से 12वीं तक के स्कूल हैं, जिनके खेल कूद का आयोजन महज एक ही ग्राउंड में होता है, जिस पर धीरे धीरे अतिक्रमण होता जा रहा है . बताया जाता है कि. महाराजपुर निवासी पीएल डोंगरे ने इस मैदान के अतिक्रमण को रोकने और हो चुके अतिक्रमण को खाली कराने के लिए जनहित याचिका भी लगाई थी. जिस पर 2015 में हाईकोर्ट ने 60 दिन के भीतर मैदान से अतिक्रमण हटाने के साथ ही जवाहरलाल नेहरू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य को जानकारी देने की बात जिला प्रशासन से कही थी, लेकिन 60 दिन की अवधि के अलावा 4 साल बीतने के बाद भी यह मैदान खाली नहीं हो सका है.
वहीं इस पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास भी स्वीकृत हो गए और उनका निर्माण भी हो गया. स्कूल के प्रचार्य का कहना है कि, जिला प्रशासन को अब तक 4 पत्र लिखे जा चुके हैं. इसके बाबजूद मैदान खाली कराने प्रशासन की तरफ से कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है.