मंडला।जिले के चिलमन चौक के एक मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी की, जिसमें जांच की गई कि कोरोना काल में सरकारी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है या नहीं. इस छापे से दूसरे मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार चिलमन चौक पर संचालित मेडिकल स्टोर पर ड्रग विभाग ने कार्रवाई की. प्रशासन का आदेश है कि कोई भी व्यक्ति अगर बुखार, सर्दी, खांसी की दवा मेडिकल स्टोर से खरीदता है तो उसकी पूरी जानकारी रखना अनिवार्य है. साथ ही ये जानकारी बीएमओ और ब्लॉक ऑफिसर को पहुंचना जरूरी है. इस निर्देश के पालन के परिप्रेक्ष्य में निरीक्षण करते हुए बालाघाट ड्रग इंस्पेक्टर शरद कुमार जैन, मंडला अतिरिक्त प्रभारी ने ओम मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की.