मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मण्डला: जादू- टोने के शक में 4 ग्रामीणों के मकान में उपद्रवियों ने की तोड़फोड़, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज - मण्डला

मण्डला के नैनपुर तहसील के ग्राम मक्के के गांववालों ने मिलकर एक परिवार के 4 मकानों को तहस-नहस कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि ये चारों भाइयों का परिवार जादू टोना करता है, जिससे गांव वाले बीमार हो रहे है.

मकान में ग्रामीणों ने की तोड़फोड़

By

Published : May 19, 2019, 12:11 AM IST

मण्डला। जिले से करीब 35 किलोमीटर दूर नैनपुर तहसील के ग्राम मक्के के गांववालों ने मिलकर एक परिवार के 4 मकानों को तहस-नहस कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि ये चारों भाइयों का परिवार जादू टोना करता है, जिससे ग्रामीण खास कर कम उम्र के बच्चे लगातार बीमार होते रहे है.

ग्रामीणों की माने तो ये ग्रामीण इस परिवार के टोने-टोटके से परेशान है. उन्होंने सुमिता 13 वर्ष, लकी 9 वर्ष, नीलगिरि गोस्वामी, सपना जघेला की बीमारी के लिए इस परिवार को जिम्मेदार ठहराते हुए बताया कि ये सभी काफी समय से बीमार है. नागपुर, जबलपुर शहरों में इलाज कराने के बाद भी कोई सुधार नहीं हो पा रहा है. लगातार बीमार होने का शक गांव वाले इस परिवार पर कर रहे है और टोने-टोटके का आरोप लगा रहे है.

मकान में ग्रामीणों ने की तोड़फोड़

गांव वाले का कहना है ये परिवार छिंदवाड़ा जिले का है और कई बार गांव बदल चुका है. किसी गांवों ने इन्हें रहने नहीं दिया. नैनपुर पुलिस और डायल 100 के द्वारा पूरे परिवार को थाना लाया और उन्हें सुरक्षा दी गयी. बता दें जिस परिवार पर आरोप लग रहा है, वे चारों भाई हैं, जो पूरे परिवार के साथ गावं में 30 साल से रह रहा है और माखा में खेती करता है. उनका कहना है कि उनके घर पर लोगों ने लूटपाट भी की और बिजली का तार काट के अनाज गावं वाले ले गए, साथ ही इनके साथ मारपीट भी गई है.

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों के द्वारा किस बात को लेकर इस परिवार पर हमला किया गया यह जांच का विषय है. जादू टोने के शक जैसी बात सामने आई है जिसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details