मंडला। बिछिया तहसील के ग्राम पंचायत खलोड़ी में आदिमजाति सेवा सहकारी समिति में लिपिकों की भर्ती में अनियमित्ताओं की शिकायत की गयी है. 2015 में की गयी भर्ती में अभ्यर्थी राजेश कुमार धुर्वे के द्वारा शाखा प्रबंधक कन्हैया माहेश्वरी पर नियमों के विरिद्ध जाकर अपने छोटे भाई रूपदास माहेश्वरी की नियुक्ति किये जाने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को आवेदन दिया गया है. जिसमें उसने मामले की जांच की मांग की है
आवेदन में राजेश कुमार धुर्वे ने आरोप लगया है कि आदिमजाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित में 2015 में लिपिक के तीन पदों की भर्ती का विज्ञापन चस्पा किया गया था. जिसमें दो पदों पर भर्ती की गई और अभ्यर्थियों को जानकारी दे दी गयी, कि एक पद शासन के द्वारा कम कर दिया गया है. जिसके छह महीने के बाद यहां के शाखा प्रबंधक कन्हैया माहेश्वरी के द्वारा अपने छोटे भाई रूपदास माहेश्वरी की नियुक्ति लिपिक पद पर करवा दी गयी. जो कि पूरी तरह नियम विरुद्ध है.