मंडला। कोरोना महामारी में मौत के आंकड़े पर छिड़ी सियासत थम नहीं रही है. कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस का दावा है कि सरकार मौत के आंकड़े छुपा रही है. मंडला जिले को लेकर ऐसा ही दावा किया जा रहा है. कांग्रेस का कहना है कि मण्डला जिले में अप्रैल और मई महीने में 2827 लोगों की मौत कोरोना से हुई है, जबकि प्रशासन के द्वारा अब तक कुल 17 मौतें बताई जा रही है. हालांकि केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने ये आंकड़े करीब 50 तक होने की बात स्वीकारी है.
कांग्रेस ने दावा किया है कि मंडला जिले में कोरोना महामारी से कुल 2827 लोगों की मौत हुई है. दस्तावेजों से साथ आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि जिले की 9 जनपदों के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में कुल 2539 मौतें हुई हैं, वहीं जिले के 5 नगरीय निकायों में 288 लोगों की मृत्यु हुई है. ये सभी आंकड़े संबंधित जनपद पंचायतों व नगरीय निकायों से प्राप्त किये गए हैं.
कांग्रेस ने पेश किए आंकड़े
आंकड़ों के अनुसार, जनपद पंचायत मंडला में 455, जनपद पंचायत नैनपुर में 452, जनपद पंचायत बिछिया में 463, जनपद पंचायत मवई में 310, जनपद पंचायत नारायणगंज में 198, जनपद पंचायत बीजाडांडी में 141, जनपद पंचायत निवास में 151, जनपद पंचायत मोहगांव में 67, जनपद पंचायत घुघरी में 302. इस तरह कुल मृतक की संख्या 2539 है, जबकि नगरीय निकाय, नगरपालिका मण्डला में 96, नगरपालिका नैनपुर में 145, नगर परिषद भुआबिछिया में 30, नगर पंचायत बम्हनी में 10, नगर परिषद निवास में 07 मौत हुई हैं. इस तरह कुल मृत्यु 288 हुई हैं।
सरकार पर सिर्फ छवि सुधारने का आरोप
कांग्रेस का आरोप है कि कोरोना के इस दौर में जहां सरकार व प्रशासन को सब कुछ पारदर्शी रखना था, वहीं सरकार ने सिर्फ अपनी छवि बचाने और जवाबदेही से बचने के लिए कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों में हेरफेर कर डाला है. जिला प्रशासन सिर्फ 17 मौतें बताकर मृतकों का मजाक उड़ाने जैसी घटिया हरकत कर रहा है, लेकिन हम भाजपा सरकार की इस संवेदनहीनता और फर्जीवाड़े को अब चलने नहीं देंगे.