मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल में झाड़ू लगाने को मजबूर नौनिहाल, लेटलतीफी शिक्षक दे रहे नैतिक शिक्षा का ज्ञान - children

मंडला जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर मारार टोला प्राथमिक शाला के बच्चे यहां रोज कक्षाओं में झाड़ू लगाते हैं और मध्यान भोजन करने के बाद थालियां भी खुद साफ करते हैं. वहीं स्कूल हमेशा देर से पहुंचने वाले शिक्षक बेशर्म हो कर इसे नैतिक शिक्षा बता रहे हैं.

स्कूल में झाड़ू लगाने को मजबूर छात्र

By

Published : Sep 19, 2019, 6:35 PM IST

मंडला। जहां राज्य और केंद्र सरकार शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए कई अभियान चला रही और लाखों रुपये खर्च कर रही लेकिन सरकारी स्कूल में शिक्षा का बंटाधार हो रहा है. मंडला जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर मारार टोला स्कूल के बच्चे यहां रोज कक्षाओं में झाड़ू लगाते हैं और मध्यान भोजन करने के बाद थालियां भी खुद साफ करते हैं. वहीं स्कूल हमेशा देर से पहुंचने वाले शिक्षक बेशर्म हो कर इसे नैतिक शिक्षा बता रहे हैं.

स्कूल में झाड़ू लगाने को मजबूर छात्र

माधोपुर पंचायत के मारार टोला गांव के प्राथमिक स्कूल के शिक्षक हमेशा साढ़े दस बजे के बाद स्कूल आते हैं और समय से पहले ही चले जाते है तब तक नौनिहाल ताला लगे स्कूल के बाहर यहां- वहां घूमते रहते हैं. स्कूल का ताला खुलते ही नौनिहाल सबसे पहले तीनों कमरों में झाड़ू लगाते हैं और फिर कचरे को बाहर फेंक कर फर्स में फट्टी बिछा कर बैठते है. इतनी जद्दोजहद के बाद बच्चों को तालीम मिलती है.

स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगवाने के बारे में जब शिक्षकों से बात की गई तो उनका कहना है यह नैतिक शिक्षा का हिस्सा है. जिसमें झाड़ू के साथ ही स्कूल की साफ सफाई बच्चों से रोज पूरे सत्र में कराई जाती है. वहीं बताया कि मध्यान्ह भोजन करने के बाद हैंडपंप पर बच्चे थाली भी खुद साफ करते है और रसोईया सिर्फ खाना बनाने वाले बर्तन साफ करते हैं.

वहीं अभिभावकों का कहना है कि यह हमेशा का ही रवैया है और इस स्कूल में पढ़ाई भी ऐसी होती है कि यहां के बच्चों को दूसरे स्कूल में मुश्किल से दाखिला मिल पाता है. बता दें कि पहली से पांचवीं क्लास तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल में कुल 4 शिक्षक है जबकि कोई भी प्यून नहीं है. सवाल उठता है कि ऐसे में बच्चों के द्वारा नैतिक शिक्षा के नाम पर झाड़ू लगवाना और बर्तन साफ करवाना कितना जायज है. क्या देश का नौनिहाल स्कूल में शिक्षा लेने नहीं बल्कि मजदूरी करने आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details