मंडला। जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र में अब तक आचार संहिता उल्लंघन के 150 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. सभी मामले चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए गए सी- विजिल एप के माध्यम से कंट्रोल रूम में शिकायतों के रूप में पहुंचे हैं, जिन पर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की है. जिले में एसएसटी की 27 टीमें हैं, जो तीनों विधानसभा क्षेत्रों पर नजर रखे हुए हैं.
आचार संहिता उल्लंघन के 163 मामले आए सामने, सी-विजिल एप के जरिए आई शिकायत - एमपी
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंडला में अब तक आचार संहिता के उल्लंघन के 163 मामले सामने आए हैं. एसएसटी की 27 टीम जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखे हुए है.
बता दें कि जिला निर्वाचन के कंट्रोल रूम में यह शिकायतें सीधे एप्लीकेशन के माध्यम से पहुंचती हैं. एफएसटी की टीम के पास कार्रवाई करने के लिए 100 मिनट का समय होता है. जिले में अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 163 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें अवैध रूप से बैनर-पोस्टर्स लगाना शामिल है. आम जनता सी-विजिल एप के माध्यम से सीधे शिकायत कर सकती है.
कंट्रोल रूम प्रभारी के अनुसार हर विधानसभा सीट में एसएसटी के 9 दल मौजूद हैं. इस टीम में 1 मजिस्ट्रेट,1 सहायक,1 इंस्पेक्टर और 1 वीडियोग्राफर होता है, जो की गई कार्रवाई का वीडियो बनाकर कंट्रोल रूम तक पहुंचाता है.