मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला बाल एवं विकास विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान, मेहंदी रचाकर की वोट देने की अपील - वोट करने की अपील

महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिला बाल एवं विकास विभाग अभियान चला रहा है. कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता, गरबा, डांडिया, चुनरी यात्रा, कलश यात्रा और दीपदान जैसे आयोजनों के माध्यम से महिलाओं को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

मेहंदी रचाकर की वोट देने की अपील

By

Published : Apr 20, 2019, 2:52 PM IST

मंडला। लोकसभा चुनावों में महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक करने महिला एवं बाल विकास की टीम अलग-अलग तरह के कार्यक्रम कर रही है. इसी के तहत नगर के लालीपुर तिराहे में मेहंदी लगाने का आयोजन किया गया, जहां महिलाओं से वोट करने की अपील की गई.


29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला कर्मियों ने स्वीप के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया. महिलाओं को जागरूक करने के लिए कर्मचारियों ने मेहंदी लगाकर मतदान के महत्व को समझाया. जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर महिलाओं के द्वारा मतदान में उन महिलाओं के लिए जगरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जो लोकतंत्र के इस त्योहार में पीछे रह जाती हैं और मतदान केंद्र तक अपने अधिकार का प्रयोग करने नहीं पहुंचतीं.

महिलाओं के लिए जागरूकता अभियान


महिलाओं को जागरूक करने के लिए उनकी रुचि के अनुसार कार्यक्रम किये जा रहे हैं. मेहंदी प्रतियोगिता, गरबा, डांडिया, चुनरी यात्रा, कलश यात्रा और दीपदान जैसे आयोजनों के माध्यम से महिलाओं को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details