मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिजन ने किया अस्पताल परिसर में हंगामा

मंजला जिले के बीजाडांडी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक के परिजन ने अस्पताल परिसर में स्टाफ और डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही को लेकर हंगामा किया.

after-death-of-young-man-in-a-road-accident-family-created-a-ruckus-in-hospital-premises
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिजन ने किया अस्पताल परिसर में हंगामा

By

Published : Sep 26, 2020, 6:57 AM IST

Updated : Sep 26, 2020, 11:18 AM IST

मंडला। बीजाडांडी थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. इस घटना में एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद निजी वाहन से जबलपुर रेफर कर दिया गया है.

बता दें बीजाडांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत रमतिला तिराहा के पास सामने से आ रहे एक कमांडर वाहन ने, बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बीजाडांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था, इसी दौरान घायल युवक श्याम सोनवानी की रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं योगेश का सामुदायिक अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने समय पर इलाज तो शुरू कर दिया, लेकिन समय से एंबुलेंस न पहुंचने की वजह से घायल युवक और मृतक के परिजन ने अस्पलात परिसर में जमकर हंगामा कर दिया.

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिजन ने किया अस्पताल परिसर में हंगामा

हंगामे के चलते शासकीय अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने अपनी सुरक्षा के लिए, पुलिस को बुलाना पड़ा. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक और घायल युवक के परिजन को समझाया, जिसके बाद परिजन अस्पताल परिसर छोड़कर शव को राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर रखकर हंगामा करने लगे. घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मौके की नजाकत को देखते हुऐ आनन-फानन में अन्य थानों की पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्रीय प्रबुद्धजनों के साथ मिलकर मृतक युवक और घायल युवक के परिजनों को समझाया तब जाकर राष्ट्रीय राज्यमार्ग और अस्पताल परिसर में हंगामा खत्म हुआ.

Last Updated : Sep 26, 2020, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details