मंडला। जिला मुख्यालय से 120 किलोमीटर दूर मोती नाला थाना की पुलिस ने दो व्यक्तियों को अवैध रुप से गांजा ले जाते हुए पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों के नाम अजीत पिता अर्जुन 19 साल बताया है. वहीं दूसरा बबलू उर्फ नंदलाल उम्र 23 साल है. दोनों ही कांकेर जिला छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं.
12 लाख की कीमत का ढाई क्विंटल गांजा जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार - Hemp
मंडला से 120 किलोमीटर दूर मोती नाला थाना पुलिस ने अवैध रुप से गांजा ले जा रहे दो लोगों को पकड़ा है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की सफेद गाड़ी में दो लोग गांजा लेकर चिल्फी से मोती नाला की तरफ जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने चेकिंग लगाई और कार आता देख रोका गया, जिसमें बैठे दोनों युवक घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे.
पुलिस ने दोनों को कार समेत दबोच लिया और तलाशी लेने पर 39 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त कर लिया. जिसका वजन लगभग 2 क्विंटल और कीमत 12 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है. वहीं पूछताछ में आरोपियों ने बताया के वो गांजा छत्तीसगढ़ लेकर जा रहे थे. दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने अपराध क्रमांक 5/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है.