मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुंदा नदी के तेज बहाव में बही युवती, कपड़े धोने के दौरान फिसला था पैर - कुंदा नदी

कुन्दा नदी में कपड़े धोने गई युवती का पैर फिसल गया और वो लहरों में बह गई. फिलहाल होमगार्ड के गोताखोरों की टीम नदी में बह गई युवती की तलाश कर रहे हैं.

तेज बहाव में बही युवती

By

Published : Aug 14, 2019, 10:49 AM IST

खरगोन। जिले की जीवनदायिनी कुन्दा नदी का जलस्तर भारी बारिश के कारण बह गया है. मंगलवार को जब कुन्दा नदी के किनारे कपड़े धोने के लिए एक युवती गई, तो उसका पैर फिसल गया और वो लहरों में बह गई.

नदी के तेज बहाव में बही युवती
युवती को स्थानीय तैराकों ने ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. पुलिस को सूचना दी गई और साथ ही गोताखोरों की स्पेशल टीम को बुलाया गया. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.वहीं परिजनों का कहना है कि आयशा त्योहार मनाने के लिए आई थी और सुबह नहाने के बाद कपड़े धोने के लिए नदी पर गई थी, तभी उसका पांव फिसला और वह नदी में गिरकर बह गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details