कुंदा नदी के तेज बहाव में बही युवती, कपड़े धोने के दौरान फिसला था पैर - कुंदा नदी
कुन्दा नदी में कपड़े धोने गई युवती का पैर फिसल गया और वो लहरों में बह गई. फिलहाल होमगार्ड के गोताखोरों की टीम नदी में बह गई युवती की तलाश कर रहे हैं.
तेज बहाव में बही युवती
खरगोन। जिले की जीवनदायिनी कुन्दा नदी का जलस्तर भारी बारिश के कारण बह गया है. मंगलवार को जब कुन्दा नदी के किनारे कपड़े धोने के लिए एक युवती गई, तो उसका पैर फिसल गया और वो लहरों में बह गई.