मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेल्फी के दौरान हादसा, एक हजार फीट गहरी खाई में गिरी महिला, मौके पर हुई मौत

महेश्वर तहसील के महू-मंडलेश्वर राज्यमार्ग के घुमावदार घाट के बीच परिवार सहित घूमने आई महिला की पैर फिसलने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये हादसा सेल्फी लेने के दौरान हुआ.

Woman dies due to selfie
सेल्फी लेने के चक्कर में महिला की मौत

By

Published : Nov 6, 2020, 7:51 AM IST

Updated : Nov 6, 2020, 11:15 AM IST

खरगोन। सेल्फी लेने के चक्कर में एक महिला की सैकड़ों फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई. घुमावदार घाट सेक्शन पर पैर फिसलने से ये हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, मंडलेश्वर-महू मार्ग स्थित जामगेट पर महिला, अपने पति और पांच साल की बच्ची के साथ घूमने आई थी. इस दौरान सेल्फी लेते समय महिला करीब एक हजार फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक महिला इंदौर के बिचोली मर्दाना की रहने वाली बताई जा रही है.

सेल्फी लेने के चक्कर में गई महिला की जान

मंडलेश्वर थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया ने बताया कि, महिला नीतू अपने पति विकास बाहेती और पांच साल की बच्ची के साथ जाम गेट घूमने आई थी. जाम गेट घूमने के बाद गेट से थोड़ा नीचे घाट सेक्शन में सेल्फी लेने के लिए रुके. सेल्फी लेते समय नीतू का पैर फिसल गया और वो करीब एक हजार फीट गहरी खाई में जा गिरी. गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई. शुरुआती जांच में मामला पैर फिसलने से हादसे का लग रहा है, मर्ग कायम कर लिया गया है, जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

स्थानीय लोग व पुलिस ने मिलकर निकाला शव

जाम गेट के चौकीदार सहदेव गीरवाल ने बताया कि, घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस टीम के आते ही स्थानीय लोग के साथ मिलकर सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया गया. मंडलेश्वर पुलिस ने करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला का शव बाहर निकाला.

Last Updated : Nov 6, 2020, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details