खरगोन। सेल्फी लेने के चक्कर में एक महिला की सैकड़ों फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई. घुमावदार घाट सेक्शन पर पैर फिसलने से ये हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, मंडलेश्वर-महू मार्ग स्थित जामगेट पर महिला, अपने पति और पांच साल की बच्ची के साथ घूमने आई थी. इस दौरान सेल्फी लेते समय महिला करीब एक हजार फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक महिला इंदौर के बिचोली मर्दाना की रहने वाली बताई जा रही है.
मंडलेश्वर थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया ने बताया कि, महिला नीतू अपने पति विकास बाहेती और पांच साल की बच्ची के साथ जाम गेट घूमने आई थी. जाम गेट घूमने के बाद गेट से थोड़ा नीचे घाट सेक्शन में सेल्फी लेने के लिए रुके. सेल्फी लेते समय नीतू का पैर फिसल गया और वो करीब एक हजार फीट गहरी खाई में जा गिरी. गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई. शुरुआती जांच में मामला पैर फिसलने से हादसे का लग रहा है, मर्ग कायम कर लिया गया है, जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.