खरगोन। जिले के गोगावां विकास खंड के ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर कुटीर शौचालय और मनरेगा में कार्य नहीं देने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि, बीते चार सालों से न तो कुटीर दिलवाई है और न ही शौचालय बनवाए गए हैं. वहीं मनरेगा को लेकर कहा कि, सिर्फ एक सप्ताह कार्य करवा कर काम बंद कर दिया गया है.
सरपंच और सचिव के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, SDM को ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग - Khargone collector
खरगोन जिले के गोगावां विकास खंड के ग्रामीणों ने सरपंच- सचिव पर कुटीर शौचालय और मनरेगा में काम नहीं देने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
सरपंच सचिव के कार्यों से नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
एक अन्य महिला ने कहा कि, 'ग्राम के सरपंच सचिव न कुटीर दे रहे हैं, न कूपन बना कर दे रहे हैं. हम पन्नियों से बने घर मे रह रहे हैं. सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिला है. सरपंच सचिव से बात करने पर कहते है कि, कलेक्टर एसपी जहां जाना हो वहां जाओ'. इन सभी परेशानियों को लेकर आज ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.