मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत माफिया पर खनिज विभाग ने कसी नकेल, दो ट्रैक्टर जब्त - रेत का अवैध परिवहन

खरगोन जिले में खनिज विभाग ने रेत का अवैध खनन और परिवहन करने के आरोप में दो ट्रैक्टर- ट्राली जब्त कर लिए हैं. खनिज निरीक्षक ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

2 tractor seized in khargone
रेत का अवैध परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर जब्त

By

Published : Dec 30, 2019, 6:22 PM IST

खरगोन। खनन माफिया पर नकेल कसते हुए खनिज विभाग की टीम ने अवैध रेत से भरे दो ट्रैक्टर- ट्राली जब्त कर लिए हैं. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए खनिज निरीक्षक ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. जब्त किए गए दोनों ट्रैक्टर- ट्राली को स्थानीय थाने के सुपुर्द कर दिया गया है. अवैध रेत से भरे दोनों वाहन मांगरुल से सनावद रोड की तरफ जा रहे थे.

रेत का अवैध परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर जब्त

खनिज निरीक्षक रीना पाठक को सूचना मिली थी कि, मांगरुल से दो ट्रैक्टर- ट्राली के जरिए काली रेत का अवैध परिवहन हो रहा है. सूचना पर सक्रिय हुए अधिकारियों ने दोनों वाहनों का पीछा किया और सनावद रोड पर उन्हें पकड़ लिया. रीना पाठक का कहा है कि, रेत माफियाओं के खिलाफ ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details