खरगोन। चीन में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है, वहां फंसे भारतीयों को केंद्र सरकार एयर लिफ्ट कर रही है. खरगोन के दो छात्रों को भारतीय विमान से दिल्ली लाया गया है. उन दोनों की मेडिकल जांच की जाएंगी, जिसके बाद वो अपने परिजानों से मिल सकेंगे.
चीन से एयरलिफ्ट किए गए खरगोन के दो छात्र, दिल्ली में किया जाएगा मेडिकल टेस्ट
चीन के शियांग में फंसे खरगोन जिले के दोनों छात्रों को भारत वापस लाया गया. उनका दिल्ली में मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा.
चीन से एयरलिफ्ट किए गए खरगोन के दोनों छात्र
खरगोन के शुभम गुप्ता और मतीन खान चीन के शियांग में रह कर पढ़ाई करते हैं. शनिवार को एयर इंडिया के विमान से 324 लोगों को भारत लाया गया था. भारत सरकार ने एक और विशेष विमान भेज कर चीन में फंसे बाकी भारतीयों को वापस लाया.
खरगोन जिले के छात्र चीन के शियांग में फंसे थे. जिन्हें भारते लाने के लिए हर स्तर पर काम किया जा रहा था. इसको लेकर सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से बात भी की थी.
Last Updated : Feb 2, 2020, 12:42 PM IST