खरगोन। कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है. वहीं 28 मार्च 2020 को धनगांव निवासी तीन व्यक्तियों की रिपोर्ट आई, जिसमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है.
कोरोना का कहर: खरगोन में कोरोना के 3 मरीज, प्रशासन अलर्ट
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क है, लेकिन फिर भी लगातार संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. वहीं खरगोन जिले में कोरोना वायरस के 3 पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो है.
खरगोन में कोरोना के 3 पॉजिटिव मामले
बीती रात जिले के निवासी दंपति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं एक आसनगांव निवासी भी पॉजिटिव पाया गया है. सीएमएचओ डॉक्टर रजनी डावर ने बताया कि नूर मोहम्मद और उनकी पत्नी जमात में शरीक होने दिल्ली गए थे. वो 20 मार्च 2020 को दिल्ली से आए थे, जिन्हें आइसोलेटेड किया गया था, जिनकी रिपोर्ट आई है. वो पॉजिटिव पाए गए हैं. दूसरी तरफ आसनगांव निवासी फ्रांस से आया है. वो भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
Last Updated : Apr 4, 2020, 11:42 PM IST