खरगोन।महेश्वर थाना क्षेत्र के जीरातपुरा गांव में एक दुष्कर्म पीड़िता के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज नहीं की. जिससे परेशान होकर नाबालिग ने कीटनाशक पीकर जान दे दी.
दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या, परिजनों का पुलिस पर रिपोर्ट नहीं लिखने का आरोप - Suicide of a rape victim
महेश्वर थाना क्षेत्र के जीरातपुरा गांव में एक दुष्कर्म पीड़िता के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज नहीं की. जिससे परेशान होकर नाबालिग ने कीटनाशक पीकर जान दे दी. वहीं .पुलिस दावा कर रही है कि शिकायत पर महिला पुलिसकर्मी ने घटनास्थल जाकर मौके की तस्दीक करवाई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
परिजनों ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता को 3 दिन तक अगवा करके उसके साथ दुष्कर्म किया और रिपोर्ट करने पर उसको और उसके परिवार वालों को मारने की धमकी दी. लेकिन इसके बाद जब लड़की मिली तो पीड़िता और उसके परिजनों ने पुलिस चौकी काकरदा जाकर इसकी शिकायत की. लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की. जिससे आहत होकर पीड़िता ने रात में कीटनाशक पी लिया.
वहीं एएसपी शशिकांत कनकने ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि फरियादी की शिकायत पर महिला पुलिसकर्मी ने घटनास्थल जाकर मौके की तस्दीक करवाई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.